शिवली के मतदाता लगातार दूसरी बार बने टापर

वर्ष 2017 में भी जिले में सबसे ज्यादा मतदान शिवली में हुआ

कानपुर देहात,13 मई 2023।अपना जिला प्रदेश में नगरीय निकाय में मतदान में टापर बना है। जब कि नगर पंचायत शिवली जिले में टापर है। खास बात यह है कि शिवली के मतदाता लगातार दूसरी पंचवर्षीय चुनाव में जिले के टापर बने हैं।
गुरुवार को नगरीय निकाय शिवली के मतदान में कुल 7217 मतदाताओं में 5720 ने अपना मत डाला। जो 79.26 प्रतिशत रहा। जब कि वर्ष 2017 में 6296 में मतदाओं में 5096 मतदाताओं ने वोट डाले थे। यह 80.94 प्रतिशत था। यह जिले में सभी नगर निकायों में सबसे ज्यादा था। हालाकि इस बार के चुनाव में मतदान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद नगर पंचायत शिवली के मतदाताओं ने लगातार दूसरी बार मतदान में टापर होने का सेहरा अपने सिर पर सजाया है।एसडीएम जितेंद कटियार ने कहा कि शिवली के मतदाताओं ने रिकार्ड कायम कर दिया। इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए जनता बधाई की पात्र है।

मतदान में युवाओं व बुजुर्गों में दिखा जोश
मतदान में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने जोश के साथ मतदान किया। जिसका नतीजा रहा। कि जिले में सबसे ज्यादा मतदान होने का श्रेय शिवली को मिला है। इस बार 5720 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 2992 पुरुष व 2728 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

सबकी निगाहें चुनाव परिणाम पर

अब सबकी निगाहें शनिवार को अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम पर लगी हैं। दावेदार व उनके समर्थक पूरे दिन अपनी अपनी जीत के दावे करते रहे। साथ ही मतगणना की तैयारी में जुटे रहे

गीतेश अग्निहोत्री/सुनाद न्यूज

 

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री ने छठ पर्व पर बधाई व शुभकामनाएं दी

लखनऊ: 06 नवम्बर, 2024।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज ने छठ पर्व के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *