जिलाधिकारी ने पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान का किया शुभारंभ

मां का दूध अमृत समान — मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय
बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज
मैथा कानपुर देहात। 1 मई से 30 जून के मध्य आयोजित होने वाले पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा जैन ने जिला अस्पताल अकबरपुर से किया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने अकबरपुर विकास खंड के तिंगाई गांव से वीएसएचएनडी सत्र की रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के अन्तर्गत 6 माह तक के शिशुओं को केवल स्तनपान कराये जाने हेतु जनमानस को जागरूक किया जाना है। यह जागरूकता कार्यक्रम समस्त कन्वर्जेंस विभागों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि मां का दूध शिशु के लिए अमृत समान होता है तथा शिशु एवं बाल मृत्यु दर एवं कुपोषण में कमी लाने में सहायक है। शिशु को एक घंटे के अन्दर स्तनपान कराना शुरू कर दिया जाये व 6 माह की आयु तक शिशु को केवल स्तनपान ही कराया जाये। मां के दूध में अन्य पौष्टिक तत्वों के साथ साथ पानी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है जिससे शिशु को पानी की आवश्यकता स्तनपान से ही पूरी हो जाती है । ऊपर से अलग से पानी देने पर शिशुओं में संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव एमओआईसी आई एच खान, प्रभारी सीडीपीओ विजय लक्ष्मी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिथिलेश श्रीवास्तव, आशा दीक्षित, शैलेश दीक्षित, आजाद, रामचन्द्र कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण ,लाभार्थी महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

राज्यमंत्री ने की महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश  

सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध हो मूलभूत सुविधायेंः राज्यमंत्री सैम-मैम बच्चों का चिन्हीकरण कर करायें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *