शिवली,03 मईन2023। मैथा रनियां मार्ग पर तेज रफ्तार पिकप लोडर मैथा गांव के समीप अनियंत्रित होकर सूपा नाले में जा गिरी और पलट गई। घायल लोडर चालक को पुलिस सीएचसी शिवली ले गई। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
गजनेर थाना क्षेत्र के कौसम गांव निवासी मगन सिंह (40) तिलौची अकबरपुर स्थित एक पेंट फैक्ट्री में चालक पद पर नौकरी करता है।मंगलवार की दोपहर फैक्ट्री से पिकप लोडर लेकर बैरी सड़क पर पेंटिंग करने वाली मशीन लादने गया था।दोपहर बाद मशीन लादकर फैक्ट्री वापस आ रहा था।अभी वह कोतवाली शिवली क्षेत्र के बैरी मैथा स्टेशन मार्ग पर मैथा गांव के समीप पहुंचा था कि तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर सूपा नाले में जा गिरा और पलट गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचे।मोबाइल की मदद से घटना की जानकारी परिजनों को दी। और घायल लोडर चालक को।अस्पताल ले गए।जहां उसकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। पत्नी पूनम पुत्री खुशी नेहा नैंसी का रोरों कर बुरा हाल था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार्यवाही की जा रही है।
Check Also
दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े
कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो …