कानपुर देहात,02 मई 2023।डीएम नेहा जैन ने सोमवार को शिवली नगर पंचायत के मतदान केंद्र ताराचंद इंटर कॉलेज,मॉडल प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीएम जितेंद कटियार व ईओ शालिनी त्रिपाठी को
मतदान के समय वेरीकैटिंग एवं बाउंड्रीवॉल, शौचालय,रैम्प व फर्नीचर को ठीक प्रकार से तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा निर्देशों के पालन में अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह,कानूनगो सुरेश यादव, लेखपाल कामता मिश्रा,नितिन बाजपेई,कस्बा प्रभारी कृपाल सिंह मौजूद रहे।
गीतेश अग्निहोत्री/सुनाद न्यूज