कानपुर देहात,01 मई 2023। शिवली क्षेत्र के बैरी सवाई की नूरजहां ने रविवार को राजभवन में पीएम मोदी के मन की बात सुनी। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही। नूरजहां अपने लड़के इसाक के साथ कार्यक्रम में भाग लेने गई हैं।
मालूम हो कि नूरजहां के सौर ऊर्जा पैनल से चार्ज लालटेन के कई घरों में उजाला करने के काम की तारीफ आठ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में की थी। श्रमिक भारती संस्था ने एक लाख रुपये खर्च कर बेसहारा नूरजहां को सहारा देते हुए पांच सोलर प्लेट, बैटरियां और पचास सोलर लालटेन देकर रोजगार मुहैया कराया था।
नूर जहां एक माह में एक लालटेन का सौ रुपये के हिसाब से किराया लेती थीं। इससे नूरजहां पांच हजार रुपये प्रतिमाह कमा लेती थी। वह दिन में लालटेन को सौर ऊर्जा से चार्ज कर लेती थी। लोग खुद नूरजहां के घर आकर लालटेन ले जाते थे। रात में प्रयोग कर बैटरी चार्ज करने के लिए सुबह फिर वापस दे जाते थे। यह लालटेन महिलाओं को घरों में दीपक से निजात दिलाती थी।
साथ ही बच्चों को रात में पढ़ने में काफी मदद करती थीं। मई 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में नूरजहां के सोलर सिस्टम पर आधारित काम के साथ गांवों में रोशनी करने के प्रयास की सराहना की थी। 2016 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नूरजहां को लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित कर एक लाख रुपये की सहायता राशि दी थी।
Check Also
पीएम मोदी ने दीपज्योति को दुलराया
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ …