कानपुर देहात,27 अप्रैल 2023।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नेहा जैन के निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि ऐसे सभी नगर निकाय के मतदाताओं, जो इस जनपद या अन्य किसी जनपद में ड्यूटी नगर निकाय के निर्वाचन से सम्बन्धित किसी कार्य के लिए लगी है। उनको पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का अधिकार व सुविधायें प्रदान की जानी है, जिसके लिए इच्छुक कार्मिकों को दिनांक 26.04.2023 में प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु आवेदन पत्र ( प्रारूप ‘क’ व ‘ख) उपलब्ध करा दिये गये है।
इस कार्य हेतु पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र अन्य जिलों के लिए भी कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी वनाधिकारी, कानपुर देहात (पुलिस अधीक्षक आवास के पीछे) बनाया गया। है
Check Also
योगी की राज्यमंत्री ने जब चलाया फावड़ा
कानपुर देहात,13 नवंबर 2024। रनियां विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण …