पांच दिन पूर्व कल्यानपुर से गायब हुए छात्र का शव शिवली में मिला

कानपुर देहात 23 अप्रैल 2023 । कानपुर के कल्यानपुर इलाके से पांच दिन पूर्व गायब हुए इंटरमीडिएट के छात्र ऋतिक शुक्ला का शव शिवली कोतवाली से निकली रामगंगा नहर में मिला है। मृतक के परिजनों ने कहा कि शव पर चोंटों के निशान हैं। जिससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। साथ ही कल्यानपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
कानपुर के कल्यानपुर के 379 साहब नगर के रहने वाले शिवनारायन शुक्ला का छोटा बेटा ऋतिक शुक्ला(साढ़े 17 वर्ष) 18 अप्रैल की सुबह घर वालों को बिना बताए कहीं चला गया। इसके बाद एक साथी का फोन आया कि वह महाराणा स्कूल के पास आकर मिला था। इसके बाद से वह घर नही लौटा। भाई ऋषभ शुक्ला ने उसी दिन कल्यानपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ भाई के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार की दोपहर रितिक का शव शिवली कोतवाली के ककरमऊ गांव के पास रामगंगा नहर में उतराता मिला। मृतक के भाई ऋषभ शुक्ला ने बताया कि शव पर चोंटों के निशान है। साथ ही हाथ बांधने जैसे निशान दिखाई पड़ रही है। भाई की हत्या कर शव नहर में फेंका गया है। साथ ही कल्यानपुर पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि गुमशुदगी के बाद पुलिस ने तलाश सही तरह से की होती। तो यह दिन न देखना पड़ता। भाऊपुर चौकी इंचार्ज अंकित यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसीपी विकास पांडेय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About sunaadadmin

Check Also

दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े

कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *