साधन सहकारी समिति नुनारी बहादुरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ गृहण समारोह
शिवली,22 अप्रैल 2023।साधन सहकारी समिति नुनारी बहादुरपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ गृहण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया।
समिति परिसर में आयोजित समारोह में समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरज कुमार ,उपाध्यक्ष सिपाही लाल समेत चार सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ सचिव पंकज शुक्ला ने गृहण कराई।अध्यक्ष धीरज कुमार उर्फ धीरू कटियार ने किसानों को बेहतर सुविधा दिलाने और समिति की बकाया वसूली अभियान में तेजी लाने का संकल्प दोहराया।
इस मौके पर संचालक मंडल के जिलेदार, पुष्पा देवी, फूलमती, कमला देवी मौजूद रहीं।
राजू शुक्ला/सुनाद न्यूज