कानपुर देहात,16 मार्च 2023।शिवली के रंजीतपुर के पवनतनय आश्रम में बागेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा के साथ दो दिवसीय दरबार की अनुमति को निरस्त कर दिया गया है। एसडीएम जितेंद्र कटियार ने बताया कि प्रदेश के वर्तमान हालात व धारा 144 के लागू होने के चलते हनुमंत कथा की अनुमति निरस्त की जाती है। हालाकि यहां कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। महिलाएं सिर पर कलश रख रामगंगा नहर तक गई। जबकि पवन तनय आश्रम के महंत गोपालानंद महाराज ने बताया कि हनुमंत कथा अपने तय समय के अनुसार होगी।केवल एक दिन कम किया गया है। हनुमंत कथा 20 अप्रैल तक चलेगी। हालाकि शाम तक ऊहापोह की स्थिति बनी रही। डीएम नेहा जैन ने स्थिती स्पष्ट कर दी। कहा कि कार्यक्रम फिलहाल स्थगित है।
वर्तमान हालात को देखते हुए हुए हनुमंत कथा फिलहाल स्थगित है-नेहा जैन,डीएम,कानपुर देहात