48 शिकायत कर्ताओं ने दर्ज करवायी शिकायतें
एक भी शिकायत का मौके पर नहीं हुआ निस्तारण
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा कानपुर देहात,01 अप्रैल 2023। शनिवार को मैथा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों को एडीएम प्रशासन केशव नाथ गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय ने सुना। कुल 48 शिकायत कर्त्ताओं ने शिकायतें दर्ज करवाई। जिसमें राजस्व की सर्वाधिक 26 खण्ड विकास कार्यालय की 04 पुलिस की 14 जल निगम की 01 व विद्युत विभाग की 03 शिकायतें आई। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। तहसीलदार पूर्णिमा सिंह ने बताया तीन अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस से नदारत रहे स्पष्टीकरण तलब कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम डा जितेन्द्र कुमार तहसीलदार पूर्णिमा सिंह, सीओ रसूलाबाद आशापालसिंह, नायब तहसीलदार मनोज कुमार बीडीओ महिमा विद्यार्थी शिवली कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा सिद्वार्थ पाठक खण्ड शिक्षा अधिकारी नसरीन फातिमा एसडीओ विद्युत ईश्वर चन्द्र तिवारी आपूर्ति निरीक्षक सत्येन्द्र यादव एडीओ पंचायत वीरेन्द्र कुमार पाल प्रभारी सीडीपीओ सुमन लता यादव कानून गो जयनारायण, नन्द किशोर, राजनारायन सहित ब्लाक व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास
मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …