अति कुपोषित बच्चों को भेजें एनआरसी——-राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला

पोषण पखवाड़ा का रामजानकी डिग्री कालेज में हुआ आयोजन

बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज

मैथा कानपुर देहात,30 मार्च 2023। राम जानकी महाविद्यालय असई बैरी में महिला कल्याण, बालविकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला व जिलाधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की मौजूदगी में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन बालविकास विभाग द्वारा किया गया। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला व सीडीओ सौम्या पांडेय ने सर्वप्रथम नवरात्रि के अवसर पर छोटी छोटी कन्याओं का पूजन व माल्यार्पण कर दही जलेबी का भोज कराया। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे हमारे देश की धरोहर है। पोषण अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लक्ष्य हेतु किया गया है। पोषण अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जन आंदोलन और सामुदायिक प्रोत्साहन आवश्यक है। प्रत्येक वर्ष बच्चों किशोरियों एवं महिलाओं में पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य हेतु माह मार्च में पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से जोरदेकर कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में चिन्हित अतिकुपोषित बच्चों के अभिवावकों माता पिता को समझा कर उन्हें इलाज हेतु एनआरसी में अवश्य भेजें। नौनिहाल बच्चों की प्रथम शिक्षक उनकी मां तथा द्वितीय शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होती है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका का निर्वहन करती है। वार्तालाप शीर्षक के तहत राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, महिला सुरक्षाकर्मी, ग्रामप्रधानों, व आजीविका मिशन की महिलाओं महिला मेटों से वार्ता की तथा उनके अनुभव साझा किए। जिलाधिकारी नेहा जैन ने भी अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजे जाने के निर्देश आंगनवाड़ी कार्यकत्री व आशा कार्यकर्ताओं को दिए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों की फीडिंग अवश्य करें। कुपोषण दूर करने हेतु प्रति माह दाल, चावल, दलिया, व रिफाइंड तेल का वितरण ससमय अवश्य करें। उन्होंने देवी शक्ति कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। सीडीओ सौम्या पांडेय ने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा 20 मार्च से 03 अप्रैल तक कार्य क्रम का आयोजन होगा। जिसमें स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रतिस्पर्धा में अब्बल रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच के तहत उनका वजन एवं लंबाई का माप करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर पोषण ट्रैकर एप पर लोड किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने कहा कि कार्यक्रम में तीन गतिविधियां मुख्य हैं पहली मोटे अनाज आधारित खाद्य पदार्थों को पूरक पोषण से जोड़ने आहार परामर्श शिविर आदि के आयोजन के माध्यम से मोटे अनाज को बढ़ावा देने और इन्हें लोकप्रिय बनाना। दूसरी गतिविधि स्वस्थ्य बालक बालिका प्रतिस्पर्धा समारोह का आयोजन करना। तथा तीसरी गतिविधि सक्षम आंगनवाड़ियों को लोकप्रिय बनाना – आंगनवाड़ी को लोकप्रिय बनाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाकर बेहतर पोषण प्रारम्भिक बचपन की देखभाल और शिक्षा के केन्द्रों के रूप में उन्नत अवसंरचना और सुविधाओं के साथ सक्षम करना शामिल है।

डेशबोर्ड पर फीडिंग में जनपद कानपुर देहात प्रदेश में तीसरे स्थान पर

डीपीओ ने बताया पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद में आयोजित गतिविधियों के जनआन्दोलन डेशबोर्ड पर फीडिंग में जनपद कानपुर देहात प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। जिसके संबंध में निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ प्र ० लखनऊ के द्वारा प्रशंसा भी की गई है। यूनीसेफ प्रतिनिधि आशीष शुक्ला ने पोषण पखवाड़ा पर विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक जानकारी दी। इसी के साथ प्रखर प्रतिभा विद्यालय व रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने नमामि गंगे व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रैली निकाल कर जागरूक किया। मैथा विकास खण्ड के आंगनबाड़ी केंद्रों के चिंह्नित 11 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की गई। तथा 02 अतिकुपोषित बच्चों के अभिवावकों को उनकी मर्जी से शिवली व ककरदही गौशाला से दुधारू गाय प्रदान की गई गायों के भरण पोषण हेतु 9 सौ रूपए प्रतिमाह शासन से दिया जायेगा।

इनकी रही कार्यक्रम में मौजूदगी

कार्यक्रम में डीडीओ गोरखनाथ भट्ट एसडीएम जितेंद्र कटियार, बीडीओ महिमा विद्यार्थी जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम, टीटू शुक्ला, गौरव शुक्ला, निष्ठा शुक्ला, शिवानी शुक्ला, प्रियंका शुक्ला, शिवली थानाप्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह, मैथा चौकी प्रभारी राकेश कुमार, ग्राम प्रधान संजय सिंह , राजाबाबू अग्निहोत्री, सीमा राठौर, आशीष अग्निहोत्री,शशिकांत अग्निहोत्री, डा सिद्वार्थ पाठक, डा पंकज सचान, सीडीपीओ रामेश्वर पाल, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, सुमन लता यादव, निर्मला त्रिपाठी, उमा त्रिपाठी, रीना द्विवेदी, पिंकी, गोविंद पांचाल, रामचन्द्र कुशवाहा, आजाद,नीलम श्रीवास्तव,पूजा यादव, अमंतिका श्रीवास्तव , शिखा शुक्ला, सुनीता संदलपुर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

राज्यमंत्री ने की महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश  

सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध हो मूलभूत सुविधायेंः राज्यमंत्री सैम-मैम बच्चों का चिन्हीकरण कर करायें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *