कानपुर देहात,29 मार्च 2023। मैथा तहसील के मड़ौली के चालहा गांव में कब्जा हटाने के दौरान झोपड़ी में 13 फरवरी को मां प्रमिला दीक्षित-बेटी निधि की जलकर हुई मौत के मामले में विवेचना कर रही एसआईटी मंगलवार को फिर जिले में आई। सूत्रों के मुताबिक टीम ने घटना के दौरान मौजूद निलंबित एसडीएम, लेखपाल समेत आठ से ज्यादा लोगों के वायस सैंपल लिए।निलंबित एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद समेत आठ से ज्यादा लोगों का टीम ने वायस सैंपल लिया। एसआईटी के नोटिस पर पहुंचे बारह पुलिसकर्मियों ने अपने बयान दर्ज कराए। अब इन वायस सैंपल व वीडियो रिकार्डिंग में मिली आवाजों का मिलान कराया जाएगा। इसके लिए सैंपल फोरेंसिक लैब लखनऊ भेजे जाएंगे।
Check Also
मुख्यमंत्री ने छठ पर्व पर बधाई व शुभकामनाएं दी
लखनऊ: 06 नवम्बर, 2024।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज ने छठ पर्व के अवसर …