सुंबहा मैया-माता का मंदिर है रंगला–

कानपुर देहात,29 मार्च 2023।नवरात्रि के सातवें दिन सुबह से ही मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग पूजन अर्चन के लिए पहुंच गए। मैथा के सुम्बहा देवी मंदिर में शतचण्डी महायज्ञ में भक्तों ने आहुतियां डालकर देश समाज मे खुशहाली की कामना की। महिलाओं ने भक्ति गीत भी गाए।

भागवत कथा सुनाते व्यास मृदुल जी महाराज

व्यास मृदुल जी महाराज ने सुदामा व भगवान कृष्ण की मित्रता का विशद वर्णन सुनाया। जिससे मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई।दूसरी तरफ कस्बा के मानसिला मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कस्बे के ही अथैया देवी मंदिर,पंथा माता,क्षमा माता मंदिर जागेश्वर,ज्योति की बगला माता, बैरी की सचुला माता,केशरीनिवादा की गगनी देवी,औनहा की कात्यायनी देवी मंदिरों में शाम तक माता के जयकारे गूंजते रहे। मैथा में पूजन के मौके पर राजेशत्रिपाठी विवेक अवस्थी,अध्यक्ष सोमेश अवस्थी,गौरव त्रिवेदी,महेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।

बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज

About sunaadadmin

Check Also

बाबा भोले का निवास कैलाश

आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *