झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास से किया गया वंचित
कानपुर,23 मार्च 2023।ब्लॉक शिवराजपुर के जादेपुर का नया मामला आया है। गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने कृष्ण कुमार गौतम ने सीएम को पत्र भेजकर बताया कि उसका परिवार झोपड़ी के नीचे रहता है ।और काफी लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास की मांग कर रहा है। वह जब कार्ड धारक है। ग्राम सभा के जिम्मेदार कर्मी व जनप्रतिनिधि की जेब न भरना भारी पड़ गया। उसको।आवास नही दिया जा रहा है। गुरुवार को पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।और कहा अब यदि न्याय नही मिला तो परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बैठेंगे।जिलाधिकारी महोदय ने आश्वाशन दिया और कहा तुम्हे न्याय मिलेगा।