मैथा नहर पर गड्ढे होंगे खत्म,चलना होगा आसान

शिवली,20 मार्च 2023। काफी समय से खराब पकड़ी शिवली( मैथा नहर रोड) को ठीक कराया जाएगा। खराब पड़ी सड़क को चलने लायक बनाने के लिए एक करोड़ सत्तावन लाख रुपए स्वीकृत हो गए। ई टेंडर के बाद गुरसहायगंज कन्नौज की गुलाब एंड कंपनी को 20 किलोमीटर सड़क बनाने का ठेका दिया गया है। कानपुर के एनएच 2 में किसान नगर के पास पकड़ी मार्ग जाकर मिलता है। सड़क के गड्ढे ठीक हो जाने से नहर पट्टी के साथ आसपास के गावों के लोगों का कानपुर आवागन आसान हो जाएगा।
रामगंगा की पश्चिमी नहर शाखा के समानांतर पकड़ी शिवली मार्ग है। जिसकी चौड़ीकरण की कवायद अभी चल रही थी। फिलहाल इस खराब सड़क के गड्ढे भरने व सड़क पर सफर आसान बनाने के लिए विशेष मरम्मतीकरण को हरी झंडी मिलने से क्षेत्र के लोग खुश हैं कि इससे सफर आसान होगा। अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि विशेष मरम्मतीकरण का काम शुरू हो गया है।

राजू शुक्ला/सुनाद न्यूज

About sunaadadmin

Check Also

योगी की राज्यमंत्री ने जब चलाया फावड़ा

कानपुर देहात,13 नवंबर 2024। रनियां विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *