कानपुर देहात 18 मार्च 2023। जिला पंचायत समिति की बैठक का आयोजन शनिवार को विकास भवन सभागार कक्ष में किया गया। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जेई आरईएस की अनुपस्थिति पर कड़ी आपत्ति जताई पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सदस्यों ने प्रमुख मार्गों के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत विभाग के शीर्ष अधिकारियों से की।कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए फसलों के नुकसान होने पर फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को शीघ्र क्षतिपूर्ति मिले इसकी व्यवस्था कृषि विभाग द्वारा सुचारू रूप से की जाये। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ बिना किसी बाधा के मिले सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सदस्य ने रजबहों में कुलाबे नहीं होने की शिकायत सिंचाई विभाग के अधिकारी से की साथ ही उन्होंने जल की उपलब्धता का प्रश्न भी उठाया। इसी तरह वन विभाग की समीक्षा करते हुए जिले की वन विभाग की प्रगति का विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा इसी तरह जिला पंचायत सदस्यों ने एलडीएम से किसान क्रेडिट कार्ड लेने में आ रही बाधाओं को दूर करने की बात कही जिससे किसानों को राहत मिल सके। कई जिला पंचायत सदस्यों ने ग्रामीण आवास योजना में इस बात पर आपत्ति उठाई की पात्र व्यक्तियों को लाभ न मिलकर अपात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है। इस पर परियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादव ने इन शिकायतों को दूर करने की बात कही साथ ही पात्र व्यक्तियों को लाभ मिले इस बात की भी पूरे तरीके से जांच की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता नीरज रानी ने की।इस मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, सभी जिला पंचायत सदस्य व अन्य अधिकारीगण इस बैठक में उपस्थित रहे।
गीतेश अग्निहोत्री/सुनाद न्यूज