शिवली,18 मार्च 2023। क्षेत्र के बैरी शोभन में सांवरा श्याम का मंदिर बनवाया जाएगा। इस मंदिर को बनाने में करीब तीन वर्ष का समय लगेगा। मंदिर को बनाने के लिए गुलाबी पत्थर प्रयोग में लाया जाएगा। पत्थर भरतपुर राजस्थान के बंसी पहाड़ से आना शुरू हो गया है। बीते रविवार को मंदिर में खाटू श्याम से लाकर ज्योति प्रतिस्थापित की गई है जिसका पूजन अर्चन भी शुरू हो गया है।
बैरी दरियाव के रहने वाले राजेश त्रिवेदी ने ट्रस्ट बनाकर श्याम सांवरा का मंदिर बनाने की मुहिम शुरू की है। और अपनी साढ़े तीन बीघा भूमि ट्रस्ट को दान कर दी।पिछले वर्ष मंदिर की नींव रखकर काम शुरू हो गया है। बंशी पहाड़ से पत्थर भी मंगवाया गया। कूर्मि शिला पर श्याम जी का विग्रह स्थापित किया जाएगा। बीते रविवार को धूमधाम से खाटू श्याम से ज्योति लाकर धूमधाम से पूजन अर्चन के बाद प्रतिस्थापित कर दी गई है। जिसका पूजन अर्चन शुरू है। तीन वर्ष में मंदिर का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
राजू शुक्ला/सुनाद न्यूज