विनोद मिश्रा बने एसपी के पीआरओ,अनिल को अकबरपुर की कमान
कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी ने किया फ़ेरबदल
कानपुर देहात,14 मार्च 2023। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कई निरीक्षक व उप निरीक्षक का स्थानांतरण किया है।
चुनाव सेल में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र को एसपी ने अपना पीआरओ बनाया है। जब कि अकबरपुर कोतवाल रहे, प्रमोद कुमार शुक्ला को गजनेर में तैनाती दी गई है। वहीं अकबरपुर में रनिया के इंस्पेक्टर अनिल कुमार को तैनात किया गया है। रनियां में कपिल दुबे को मूसानगर से रनियां का इंचार्ज बनाया गया है। सट्टी में इंस्पेक्टर उमाशंकर,संजेश कुमार को सिकंदरा,सुरजीत को बरौर,शिवशंकर को मूसानगर भेजा गया है। रामगोविंद मिश्र को रसूलाबाद का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है। महेंद्र सिंह को देवराहट भेजा गया है। जब कि अखिलेश जायसवाल को चुनाव प्रभारी सेल में तैनाती मिली है।
बलवंत कांड के बाद बनी स्पेशल टीम
शिवली कोतवाली के सरैयां लालपुर में सराफ लूट कांड में पुलिस हिरासत में मरे बलवंत सिंह के मामले में तत्कालीन एसओजी प्रभारी,शिवली इंस्पेक्टर,मैथा चौकी प्रभारी व रनियां पर प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। तीन माह अब जिले में
स्पेशल टीम के पद पर प्रवीण यादव को तैनात किया गया है।
गीतेश अग्निहोत्री/सुनाद न्यूज