कानपुर देहात,14 मार्च 2023। जिले की दो तहसीलों में तहसीलदारों के किए गए परस्पर स्थानांतरण को डीएम ने 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। मालूम हो कि मैथा तहसील की तहसीलदार पूर्णिमा सिंह वह डेरापुर की तहसीलदार लखन सिंह राजपूत का हाल ही में स्थानांतरण परस्पर तहसीलों में किया गया था। सोमवार को दोनों तहसीलदारों ने बदली तहसीलों में जाकर ज्वाइन भी कर लिया था। मैथा तहसीलदार को एसडीएम ने पूर्णिमा सिंह को डेरापुर जाने के लिये अवमुक्त भी कर दिया था। डीएम नेहा जैन ने बताया की वित्तीय वर्ष का आखिरी माह होने के चलते 31 मार्च तक परस्पर तहसीलों में किए गए दोनो तहसीलदारों के स्थानांतरण को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।
बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज