कानपुर देहात,13 मार्च 2023। शिवली थाना के कल्यानपुर शिवली रोड पर बाघपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप कानपुर से शिवली आ रहा आटो व बैरी की तरफ से जा रही वैन की तेज भिड़ंत हो गई। जिसमें एक दर्जन घायलों को सीएचसी शिवली लाया गया। जिसमें आटो सवार गोपालपुर शिवराजपुर के कमलेश कुमार( 38) व उसकी पुत्री निधि (17) की मौत हो गई। जबकि पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। आटो चालक व एक किशोरी भी घायल हुई। इसके अलावा दस लोग वैन सवार घायल हो गए। सीओ आशापाल,इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह,इंस्पेक्टर अपराध अब्दुल कलाम,कस्बा प्रभारी कृपाल सिंह,बाघपुर चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे।
सुनाद न्यूज टीम