कानपुर देहात,10 मार्च 2023।मैथा व डेरापुर के तहसीलदार को आपस में अदल बदल दिया गया है।
जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि मैथा की तहसीलदार पूर्णिमा सिंह को इसी पद पर डेरापुर स्थानांतरित किया गया है। जब कि डेरापुर के तहसीलदार लखन सिंह राजपूत को मैथा के नए तहसीलदार के रूप में तैनात किया गया है। डीएम ने तत्काल प्रभाव से चार्ज लेने के आदेश दिया है।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …