बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज
मैथा,कानपुर देहात,07 मार्च 2023। विकास खंड की ग्राम पंचायत माण्डा के कुरियन पुरवा, मदरापुरवा के आंगनवाड़ी केन्द्र पर राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केन्द्र एवं भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय जागरूकता एवं वित्तीय शिक्षा से सम्बन्धित कार्य शाला का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। जिसमें मुख्य वक्ता जितेन्द्र कुमार (संसाधन व्यक्ति एवं प्रशिक्षक) सेबी एवं एनसीएफइ के द्वारा जनमानस को वित्तीय जागरूकता से सम्बंधित सभी कल्याणकारी योजनाओं, पोन्जी एवं धोखाधड़ी स्कीमों से बचाव और बढ़ते बैंकिंग फ्रांड को रोकने हेतु महत्त्वपूर्ण बातों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। इस मौके पर अधिवक्ता अनुज पाल, शिवकुमार, रामचन्द्र, रामगोपाल, दीपक, रोहित, लक्ष्मी, सुमित्रा, बीना, सुमन, रोशनी, सुधा, पुष्पा, रिंकी, सुलोचना,कांती, सुनीता, सुभाष, सीमा, कविता, बन्दना प्रेमशंकर, दीपक, सुभाष, रामजी, चन्द्रभान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।