सुनाद न्यूज
रसूलाबाद,कानपुर देहात,03 मार्च 2023।एक मरीज को अस्पताल में उपचार के लिए पैसों के अभाव में जीवन मौत से संघर्ष करते देख सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विजय गुप्ता के प्रयास कामयाब हुए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता चार लाख रुपये निदेशक संजय गांधी स्नाकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान खाते में भेज दी। विजय गुप्ता के इस सराहनीय प्रयास ने एक मरीज की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभाई । इस आर्थिक मदद पर मरीज के परिवारी जन विजय गुप्ता को दुआएं दे रहे है और इस सराहनीय कार्य की रसूलाबाद की जनता में सराहना हो रही है ।
रसूलाबाद नगर के निवासी प्रकाश नारायण गुप्ता तमाम बीमारियों के चलते इस समय लखनऊ के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती होकर उपचार के लिए पैसों के अभाव में जीवन मौत से संघर्ष कर रहे है ।तमाम जमा पूंजी उपचार में खर्च हो जाने से परिवारीजन बेहद परेशान देखे जा रहे थे ऐसे में अचानक राजनैतिक कारणों वश लखनऊ गए सपा लोहिया वाहिनी के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव विजय गुप्ता को जानकारी होने पर वह अस्पताल देखने गए तो परिवारीजनों को पैसों के अभाव में विचलित व परेशान देखा । विजय गुप्ता ने प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद कराने को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से मदद का पत्र लिखाकर जनपद की जनप्रिय जिलाधिकारी नेहा जैन से मदद किये जाने की अपील की ।जिलाधिकारी की सह हृदयता व सराहनीय भूमिका के चलते निचले स्तर की सभी कार्यवाहियां शीघ्र पूरी होकर शासन को रिपोर्ट चली गयी जिस पर तत्काल प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री ने अपने मुख्य मंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता चार लाख रुपये संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थानके खाते में भेज दी है।
सन्तोष गुप्ता/सुनाद न्यूज
Check Also
भाजपा सरकार पूरे कर रही अपने वादे-केशव
कानपुर देहात,13 नवंबर 2024।उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर देहात के …