डीएम के सामने आई 161 शिकायतें,मात्र 8 शिकायतों का हुआ निस्तारण

जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस भोगनीपुर में हुआ आयोजित

कुलदीप गौड़/सुनाद न्यूज

पुखरायां,कानपुर देहात,03 मार्च 2023।भोगनीपुर तहसील में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 161 शिकायतों में 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं अन्य शिकायतों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।
पुरैनी गांव के संतोष कुमार ने दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह एक दिव्यांग व्यक्ति है। उसका मुख्य दरवाजा सड़क पर पश्चिम की तरफ खुलता है। जिसमें गांव के रामबाबू, रामप्रकाश, रविन्द्र, दुर्गाप्रसाद व रघुवीर आदि कूड़ा करकट डाल रहे हैं। जिससे दरवाजा अवरुद्ध हो गया है। गौराडांडा निवासिनी पूनम देवी ने कहा कि उसकी हाइवे की जमीन उसके चचिया ससुर के लड़के ने गलत तरीके से अपने नाम करा ली है। जिसकी जांच कर जमीन उसे दिलवाई जाए। नगीना बांगर निवासी अनूप ने कहा कि उसकी कृषि भूमि पर नाम गलत हो गया है उसे सही कराया जाए। धौकलपुर निवासी श्यामसिंह ने कहा कि उसके प्लाट की आवादी भूमि को बंजर में दर्ज कर लिया गया है। उसे ठीक कराया जाए। विदखुरी की मडैय्या निवासी उत्तम कुमार ने कहा कि उसके एकलौते पुत्र रोहित को गांव के तीन लोग ले गए थे और उन्नाव जनपद में उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने लावारिस में शव का पोस्टमार्टम करा दिया। जिसकी जांच कर उसे न्याय दिलवाया जाए। हरदुआ खालसा निवासिनी रचना देवी ने कहा कि वह एक गरीब व असहाय महिला है। उसका मकान गिर गया है उसे आवास दिलवाया जाए। गौर गांव निवासी तुलसीराम ने कहा कि उसकी जमीन पर दबंग जबरन कब्जा कर रहे हैं। जिन्हें रोका जाए। इस मौके पर एसपी वीजीटी एस मूर्ति, सीडीओ सौम्या, एसडीएम महेन्द्र कुमार, तहसीलदार अनीता शेखर, सीओ तनु उपध्याय, नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम

*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *