सुनाद न्यूज
कानपुर देहात,02 मार्च 2023। मड़ौली में मां व बेटी के जलकर मरने के मामले में मरे व्यक्ति को नोटिस देकर गवाही के मामले में बुलाने का पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है। इसी बात का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।तहसील प्रशासन ने अपनी तरफ से कोई नोटिस देने से इंकार किया है।
मड़ौली कांड के पीड़ित शिवम ने वीडियो का एक वीडियो में कहा कि गांव के आठ वर्ष मृत रामनारायन दीक्षित को बयान देने के लिए माती बुलाया गया। पीड़ित वीडियो में कहता दिख रहा है। कि नए कानूनगो ने नोटिस दी थी। जब कि मड़ौली के नए कानूगो जयनारायन ने कोई नोटिस देने से इंकार किया है। जब कि एसडीएम जितेंद्र कटियार ने बताया कि तहसील की तरफ से किसी को कोई नोटिस नही दिया गया है। एसआईटी जांच के लिए किसी को माती बुलाया गया हो। एसआइटी की जांच के विषय में उन्हें बोलने का कोई अधिकार नही है।
बृजबिहारी द्विवेदी/ सुनाद न्यूज