बच्चों ने माडल बना नवाचार में दिखाया हुनर,मिला आशीर्वाद

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन कस्बे के रामेश्वर पब्लिक स्कूल में किया गया

सुनाद न्यूज

कानपुर देहात,01 मार्च 2023। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक प्रदर्शनी का आयोजन कस्बे के रामेश्वर पब्लिक स्कूल में किया गया। बच्चों ने माडल भी बनाए। बाद में बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
मंगलवार की दोपहर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि शिपिंग कारपोरेशन मुंबई के डायरेक्टर व भाजपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो अनिल मिश्रा ने किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि बच्चों में शुरुआत से इनोवेशन के गुण विकसित करने से आगे बच्चे कुछ न कुछ नया अवश्य करेगे। बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करना चाहिए। बच्चे ही देश का सुनहरा भविष्य हैं। प्रदर्शनी में कक्षा 5 के छात्र आर्यन ने भानू ने लिफ्ट का माडल बनाया। इसी कक्षा के अविरल मानव हृदय के कार्य का माडल बनाया।कक्षा 4 की श्रुतिका ने वाटर रिसाइकल का माडल बनाया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक डा रामशरण तिवारी, प्रधानाचार्य प्रीति दीक्षित, पुष्पा तिवारी,आदित्य व नीतू चतुर्वेदी मौजूद रही।

About sunaadadmin

Check Also

रामेश्वर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-अन्नू अवस्थी ने गुदगुदाया,वैभव ने छेड़ी सरगम

कानपुर देहात,02अप्रैल 2024। शिवली कस्बे के प्रतिष्ठित रामेश्वर पब्लिक स्कूल द्वारा नगर पंचायत गेस्ट में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *