सुनाद न्यूज
कानपुर देहात,28 फरवरी 2023। झींझक को तहसील बनाने की मांग रसूलाबाद की विधायक पूनम संखवार ने विधान सभा में मंगलवार को उठाई। कहींजरी को ब्लाक बनाने व रसूलाबाद राजकीय बालिका डिग्री कालेज बनाने की मांग भी उठाई।उन्होंने रसूलाबाद की स्वास्थ्य व्यवस्था सही करने की मांग की। साथ ही आगरा एक्सप्रेस वे हाईवे में मकनपुर के पास से आने जाने की सुविधा दिए जाने की मांग की।