डीएम का दौरा,अव्यवस्था पर लगाई झाड़

सुनाद न्यूज
कानपुर देहात,27 फरवरी 2023।डीएम नेहा जैन ने मलासा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डींग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षा मित्र विकांक्षा एवं एआरपी अनुराग द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 101 बच्चें पंजीकृत है।

कम हाजिरी व साफ सफाई सही न होने पर कड़ी नाराजगी जताई

जिसमें 50 बालक एवं 51 बालिकाएं है। सोमवर को निरीक्षण के समय मात्र 53 बच्चें उपस्थित रहे। इस पर डीएम ने कड़ी नाजगी व्यक्त की। तथा बच्चों की उपस्थित शत प्रतिशत करने हेतु हिदायत दी गयी। वहीं विद्यालय में रसोईयां अनुपस्थित मिली तथा विद्यालय में साफ सफाई की भी कमी मिली,डीएम ने कड़ी नारजगी व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त करने हेतु हिदायत दी।

आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर जताई नाराजगी,दिए निर्देश

डीएम ने वहीं पर संचालित दो आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सहायिका अर्चना द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में 52 बच्चें पंजीकृत है, जिसके सापेक्ष मात्र 22 का राशन इस बार आया है। वहीं विद्यालय में रखे आंगनबाड़ी बच्चों के सामग्री को मौके पर जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्थित रूप से लगवाया गया। उपस्थित सहायिका को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण ठीक प्रकार से करे तथा यहां की व्यवस्थाओं को दुरस्त कराए। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र द्वितीय बन्द पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाए जाने के संबंध में उपस्थित प्रधान पति रणधीर सिंह से जानकारी करने पर यह बात संज्ञान में आई की यह केंद्र ज्यादातर बंद रहता है जिसकी शिकायत कई बार जिला कार्यक्रम अधिकारी से की जा चुकी है परंतु किसी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी को दूरभाष पर आंगनवाड़ी केंद्र का नियमित संचालन कराए जाने के निर्देश दिए।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *