सुनाद न्यूज
कानपुर देहात,27 फरवरी 2023। कस्बा शिवली की शिवांगी डेढ़ वर्ष पूर्व सिपाही के पद पर चयनित हुई थी। अब दरोगा के पद पर चयन हो गया। रविवार को ज्वाइनिंग लेटर भी मिल गया। शिवांगी के पिता प्रदीप अग्निहोत्री किसान हैं।
कस्बा शिवली के आजाद नगर मुहल्ले के रहने वाले किसान प्रदीप व गृहणी मनोरमा अग्निहोत्री की बड़ी बेटी शिवांगी(24) का डेढ़ पूर्व पुलिस में सिपाही के पद पर हुआ था। अब शिवांगी का चयन दरोगा के पद पर हो गया है। रविवार को कानपुर के एचबीटीआई में ज्वाइनिंग लेटर सीओ तनु उपाध्याय ने दिया। शिवांगी की छोटी बहन कीर्ति का चयन पिछले वर्ष जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था। बिटिया के चयन से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।