डीएम ने कहा – कि त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की तैयारी पूर्ण
एसपी ने कहा – गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सुनाद न्यूज टीम
02 मई 2022।
कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन व एसपी स्वप्निल ममगाई सोमवार की शाम कोतवाली शिवली पहुंच गए। इसके बाद दोनो अधिकारी थाना रसूलाबाद पहुंच गए। यहां पर ईद,परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। त्योहार रजिस्टर भी चेक किया। कोतवाल शिवली विनोद कुमार मिश्रा से पूरे थाना क्षेत्र में त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने व अगस्त करने को निर्देशित किया। शिवली में डीएम नेहा जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि त्योहारों के मद्देनजर वह तैयारियों को देखने के लिए निकली है। त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा। एसपी ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। इस मौके पर एसडीएम रमेश कुमार,कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा, थाना प्रभारी रसूलाबाद प्रमोद शुक्ला,पीआरओ संजीव कुमार,दीवान कैलाश यादव मौजूद रहे।