सुनाद न्यूज
पुखरायां,कानपुर देहात,23 फरवरी 2023। जिले की दो तहसीलों से एसडीएम के स्थानांतरण एक दूसरे के जगह पर किए गए हैं। हाल ही में रसूलाबाद में तैनात किए गए एसडीएम महेंद्र कुमार को भोगनीपुर भेजा गया है। जब कि भोगनीपुर की एसडीएम नीलिमा यादव को रसूलाबाद में तैनाती दी गई है जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि दोनों अधिकारियों को तत्काल चार्ज लेने के आदेश दिए गए हैं।
कुलदीप गौड़/सुनाद न्यूज