सुनाद न्यूज
कानपुर,23 फरवरी 2023। यूपी में का बा—गाकर सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वाली नेहा सिंह राठौर ने मड़ौली कांड पर अकबरपुर पुलिस के नोटिस का जवाब शेर से ट्यूटर पर दिया है। हम आह भी भरते हैं तो पा जाते हैं नोटिस
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता..!
कानपुर देहात पुलिस ने भेजा है नोटिस
मालूम हो कि जिले की मैथा तहसील रूरा थाना के मड़ौली गांव में 13 फरवरी को अतिक्रमण हटाने गए,अफसरों के सामने मां बेटी की जलकर मौत हो गई थी। लोक गायिका नेहा राठौर ने इस घटनाक्रम पर ‘यूपी में का… बा गीत सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद वायरल वायरल हो गया। इसी गीत को लेकर पुलिस ने नेहा को नोटिस दिया है।
वायरल गीत पर अकबरपुर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ल ने नोटिस जारी कर सात बिंदुओं पर तीन दिन में जवाब मांगा है। नेहा को 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस दी गई है। सीओ अकबरपुर प्रभात कुमार ने बताया कि नोटिस का जवाब मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।