सुनाद न्यूज
18 फरवरी 2023
गीतेश अग्निहोत्री
कानपुर देहात। जिले के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के समय छप्पर में आग से अधिकारियों,कर्मियों व पुलिस वालों के सामने जिंदा जलकर मरी प्रमिला दीक्षित व उनकी बेटी नेहा के मामले में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर चर्चाएं आम है। जिले की डीएम नेहा जैन भी शुक्रवार को मड़ौली गांव पहुंची उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि वह संवेदनहीन नही है। जिला महोत्सव व मड़ौली की घटना को जोड़ना ठीक नही है।