कानपुर देहात। मड़ौली कांड के बाद तत्कालीन लेखपाल अशोक सिंह व जेसीबी चालक को जेल भेजे जाने का बाद गांव में नए लेखपाल व कानूनगो को तैनाती कर दी गई है।
मैथा तहसील के बाघपुर में तैनात लेखपाल राजनारायन को मड़ौली गांव का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसी तरह कानूनगो मैथा के पद पर जयनारायण को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। एसडीएम जितेंद्र कटियार ने बताया कि नई तैनाती पर लेखपाल व कानूनगो को तत्काल चार्ज लेने के आदेश दिए गए हैं। मैथा कानूनगो क्षेत्र में ही मड़ौली गांव आता है। मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाते समय मां बेटी की जलकर मौत हो गई थी।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …