सात वर्ष में मैथा तहसील में बदल गए 15 एसडीएम

सबसे लंबी पारी तीन वर्ष एसडीएम रामशिरोमणि ही खेल पाए,जब कि एक दिन धीरेंद्र सिंह रहे पद पर

सुनाद न्यूज

16 फरवरी 2023

गीतेश अग्निहोत्री

कानपुर देहात।मैथा तहसील का संचालन शुरू हुए सात वर्ष बीत चुके है। इस बीच पंद्रह एसडीएम बदल चुके है। एसडीएम के पद पर आयाराम गयाराम वाली हालत रही है। सबसे कम एक दिन धीरेंद्र सिंह व सबसे ज्यादा दो बार में तीन वर्ष सबसे ज्यादा रामशिरोमणि एसडीएम के पद पर रह चुके हैं।
वर्ष 2016 में सुरजीत सिंह पहले एसडीएम मैथा तहसील के बने और चार माह कुर्सी पर रहे। इनके बाद रसूलाबाद से मैथा एसडीएम की कुर्सी पर पहुंची विनीता सिंह तीन माह पद पर रही।इंक बाद दो माह अंबरीश श्रीवास्तव ने पड़ सम्हाला। जब कि धीरेंद्र सिंह एक दिन ही कुर्सी पर बैठ पाए। वर्ष 2017 में दस माह ब्रजेन्द्र सिंह ने कुर्सी सम्हाली। जब कि राजीव पांडेय पांच माह कुर्सी पर बैठे। वर्ष 2018 में चार माह पद पर कड़क अधिकारी के रूप में रही। इसके बाद रामशिरोमणि दो बार तहसील मैथा में करीब तीन वर्ष तक 2021 तक तैनात रहे। इसी वर्ष विजय प्रकाश त्रिपाठी तीन माह तक पद पर रहे। इसी वर्ष भूमिका यादव मात्र दिन की एसडीएम बनी। वर्ष 2021से लेकर 22 तक रमेश कुमार आठ माह व महेंद्र कुमार सात माह के एसडीएम बने। इसी वर्ष सात जनवरी को एसडीएम बने ज्ञानेश्वर प्रसाद 13फरवरी को मड़ौली में दो महिलाओं के अतिक्रमण हटाने में जलकर मरने में हटा दिए गए। अब पंद्रहवें एसडीएम के रूप में जीतेन्द्र कुमार को विपरीत हालात में एसडीएम की कुर्सी सम्हाल ली है।

About sunaadadmin

Check Also

मुख्यमंत्री ने छठ पर्व पर बधाई व शुभकामनाएं दी

लखनऊ: 06 नवम्बर, 2024।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज ने छठ पर्व के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *