डीएम ने परिसर में पीएम सीएम की फोटो लगी होर्डिंग का फोटो किया जारी
सुनाद न्यूज
07 फरवरी 2023
कानपुर देहात। जिले में इनवेस्टर समिट एवं महोत्सव में लगायी गयी होल्डिंग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का फोटो न लगे होने व लगे होने को लेकर बहस खड़ी हो गई। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी कुछ लोगों द्वारा ध्यान खींचने पर आश्चर्य जताया। हालाकि इस तरह की बात फैलते ही डीएम नेहा जैन ने मोर्चा सम्हाल कर स्प्ष्ट किया कि सूचना विभाग लखनऊ से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की अप्रूव्ड फोटो अप्रूव्ड होल्डिंग पर लगायी गयी है। साथ ही होल्डिंग जारी कर विवाद को थामने का प्रयास किया। साथ ही आडियो भी जारी कर अपनी बात रखी।