कानपुर देहात महोत्सव व इन्वेस्टर समिट का पहला दिन
सुनाद न्यूज
6 फरवरी 2023
गीतेश अग्निहोत्री
कानपुर देहात।जिले के इतिहास के पन्नों में सोमवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में उस समय दर्ज हो गया। सोमवार को जब जनपद में पहली बार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। लगभग 17 हजार करोड़ के 164 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। जिसमें 70 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।
अकल्पनीय और अद्भुत दृष्यों के समागम के साथ लोगों की भागेदारी, उद्यमियों और व्यापारियों की सहभागिता व उत्साह देखते ही बना। इन्वेस्टर्स समिट का मूल उद्देश्य रहा।
कानपुर देहात को ग्रेटर कानपुर बनाने की पहल
जनपद को देहात से ग्रेटर कानपुर बनाने हेतु जिलाधिकारी ने इस विशेष पहल की शुरूआत कर जनपद को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है, आज के दिन इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये, जिसमें सर्वप्रथम संयुक्त आयुक्त उद्योग कानपुर सर्वेश्वर शुक्ला ने उद्योगों से सम्बन्धित सभी नवीन नीतियों का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात औद्योगिक परिवेश के लिए उभरता हुआ जिला है, इस जिले में उद्योगों के विकास की अपार संभावनाऐं है। उन्होंने उद्यमियों से नये एम0एस0एम0ई निजी पार्क विकसित करने का आवाहन किया, जिसके क्रम में उद्यमी श विजय गुप्ता द्वारा इस हेतु सहमती दी गयी, साथ ही एक अन्य उद्यमी श्री विनय प्रकाश गुप्ता ने भी फ्लेटेड फैक्ट्री बनाने की सहमती दी। एच0बी0टी0आई0 की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा0 सोमा बनर्जी ने कानपुर देहात के ओ0डी0ओ0पी0 प्रोडक्ट प्लास्टिक के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर भी अपने विचार व्यक्त किये। उधमी हरदीप राखरा ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और जनपद में ज्यादा से ज्यादा औद्योगीकरण पर जोर दिया। पी0आई0ए0 के अध्यक्ष मनोज बंका ने इस मौके पर जनपद के थीम सांग की अत्यधिक प्रसंसा की।
इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन ने समस्त उद्यमियों का कानपुर देहात के इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने इस मौके पर दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उद्यमियों को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान ने सभी उद्यमियों को कानपुर देहात इन्वेस्टर समिट की शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में प्रिन्स गु्रप के कलाकारों द्वारा बेहतरीन नृत्य प्रस्तुती की गयी। इन्वेस्टर समिट के दौरान सबसे ज्यादा निवेश करने वाले, उद्यमी निम्नवत् है, स्पर्श इन्डस्ट्रीज 2 हजार करोड़, कैप्टन स्टील इंडिया 1650 करोड़, रैमिकी इन्फ्रा स्टक्चर 1500 करोड़, एचएल एग्ग्रो 550 करोड़, कानपुर एडिबल मयूर ने 500 करोड़, कानपुर प्लास्टि पैक ने 300 करोड़, आरएसपीएल गु्रप ने 200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भरे। इस मौके पर मा0 मंत्री जी द्वारा स्टालों का अवलोकन भी किया गया। इस मौके पर करीब 400 से अधिक उद्यमी उपस्थित रहे।