सुनाद न्यूज
06 फरवरी 2023
बृजबिहारी द्विवेदी
कानपुर देहात। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अब आगामी 7 फरवरी को कठारा ग्राम में पेरियार ललई सिंह यादव परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित अंधविश्वास पाखंड उन्मूलन महासम्मेलन में आने वाले थे। एसडीएम ने कार्यक्रम की अनुमति ही निरस्त कर दी है।
7 फरवरी को पेरियार ललई सिंह यादव चैरिटेबल ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से महासम्मेलन होना था । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को आना था।लेकिन प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण अब उनके न आने से पूरा कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया है। हिंदूवादी संगठनों ने रामचरित मानस पर उनकी टिप्पड़ियों के विरोध की घोषणा कर दी थी
कठारा रसूलाबाद में होने वाला कार्यक्रम की अनुमति सीओ की रिपोर्ट के आधार पर शांतिभंग होने की आशंका होने के चलते निरस्त कर दी गई है- ज्ञानेश्वर प्रसाद एसडीएम मैथा(प्रभारी एसडीएम रसूलाबाद)