सुनाद न्यूज
03 फरवरी 2023
शिवली। आर्द्र भूमि किसी क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसमें कई तरह के जीव जंतु भी रहकर अपना जीवन चक्र पूरा करते हैं। यह बात विश्व वेटलैण्ड दिवस पर मघई व इटैली झील के बीच औनहा के इंदिरा गांधी वनचेतना पार्क में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कही। उन्होंने कहा कि वेटलैण्ड को संरक्षित किए जाने की जरूरत है। प्रभागीय वनाधिकारी एके द्विवेदी ने कहा कि जिले में मघई झील और इटैली झील
बड़े वेटलैण्ड हैं। इस पूरे क्षेत्र पूरे इको टूरिज्म घोषित करवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही इसकी अलग पहचान बनेगी। यहीं पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने पर प्राथमिक विद्यालय सिठमरा की छात्रा खुशहाली,द्वितीय कुंतलिया की आकांक्षा पाल,तृतीय झींझक जूनियर स्कूल की कोमल यादव ने हासिल किया। बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर रेंजर एसएन सिंह,गौरव बाजपेई,अंकिता कटियार,नवीन दीक्षित,
इंपेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह मौजूद रहे।