सुनाद न्यूज
02 फरवरी 2023
राजू शुक्ला
शिवली। बारात लेकर आए तो मार डाले जाओगे। यह धमकी गांव की युवती के मंगेतर को शोहदे ने दी है। युवती के बाहर आने जाने में छेड़छाड़ करता है। युवती व उसके परिजन परेशान हैं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर शोहदे की तलाश शुरू की है।
कोतवाली शिवली के एक गांव की महिला ने महिला ने पुलिस को बताया कि गांव का रोहित उसकी 19 वर्षीय लड़की को परेशान करता है। घर से बाहर जाने पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करता है। अब उसने अपनी लड़की की शादी तय की है। इस पर रोहित ने मंगेतर को फोन पर धमकी दी है। कि बारात लेकर आए तो मार डाले जाओगे। लड़की की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। जिससे पूरा परिवार दहशत में है। इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।