सुनाद न्यूज
27 जनवरी 2023
गीतेश अग्निहोत्री
कानपुर देहात। हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा पास 21 मेधावी छात्र छात्राओं को डीएम नेहा जैन ने सम्मानित किया है। डीएम ने प्रतेक मेधावी को 21 हजार रुपए, टेबलेट,प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। डीएम नेहा जैन ने मेधावियों को सफलता के टिप्स भी बताए।
सम्मान पाने वाले मेधावी
हाईस्कूल- साक्षी प्रतिभा सिंह,अक्षत साहू, नितिन कुमार, हिमांशी देवी, लक्ष्मी द्विवेदी, नव्या द्विवेदी, दिव्या यादव,शुभी पांडेय,प्रगति द्विवेदी,अंकित यादव।
इंटरमीडिएट- सेजल चौरसिया,शुभंकरी यादव,अनुराग पांडे,आयुष गुप्ता,अदनान मोहम्मद, क्षमा कटियार,नैना पाल,मानसी सैनी,गीतिका दीक्षित,नीलम देवी,हर्ष प्रताप सिंह चौहान