जागेश्वर में सजा बालाजी का दरबार,भजनों पर झूमें भक्त

सुनाद न्यूज

25 जनवती 2023

राजू शुक्ला

शिवली। जागेश्वर मंदिर में सातवां सवामनी व हवनोत्सव का आयोजन किया गया। इससे पहले जागेश्वर मंदिर को विधिवत सजाया गया। साथ ही बाला जी का दरबार भी पंडाल में सजाया गया। भव्य श्रंगार किया गया। मंगलवार की सुबह यहीं पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। अनूप महाराज व उनके सहयोगियों ने सुंदरकांड की प्रस्तुति दी। बंगरा वाले संत अनूप शर्मा महाराज ने भक्तों को आशीष दिया। उन्होंने भक्तों से कहा कि बालाजी की सच्ची लगन व शुद्ध मन की गई पूजा हमेशा फलदाई होती है। बालाजी अपने भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं। दोपहर में हवन का आयोजन किया गया।रवि शर्मा,दयाशंकर शर्मा,अवधेश कुमार मिश्रा,दिव्यांशु पांडेय ने आहुतियां डाली। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों पर भक्त झूमते रहे। इस मौके पर एलडीए ठेकेदार दिनेश प्रजापति,पूर्व चेयरमैन राधाकृष्ण बाजपेई,अरविंद शुक्ला,अमित शुक्ला, अरविंद तिवारी विमलेश मिश्रा मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *