Breaking News

आकाशीय बिजली गिरने से महिला किसान की मौत

सुनाद न्यूज

23 जनवरी 2023

बृजबिहारी द्विवेदी

मैथा,कानपुर देहात। खेत पर घास लेने गई महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घर न लौटने पर परिजन जब खेत पर गए। तब घटना का पता चला। हादसे की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
कोतवाली शिवली के भुजपुरा गांव में रविवार की शाम खेत पर छोटलाल की पत्नी सुमन देवी(45) घास लेने गई थी।बूंदाबांदी होने पर सुमन बबूल के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी,और सुमन उसकी चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। देर शाम सुमन जब घास लेकर घर वापस नही आई। ग्राम प्रधान नौशाद ने बताया कि परिजन उसकी तलाश करते खेत पर पहुंचे तब हादसे का पता चला। उसके बाद पुलिस व तहसील के अधिकारियों को सूचना दी गई। मृतका के पांच बच्चे हैं। पति किसानी व मजदूरी कर जीवन यापन करता है। सूचना पर मैथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह,लेखपाल धर्मेंद्र तिवारी भी मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर अपराध अब्दुल कलाम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

About sunaadadmin

Check Also

मानव सेवा संगठन के कानपुर देहात कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में लिए गए अहम फैसले –

सुनाद न्यूज -16 अक्टूबर 2023 अब 22 अक्टूबर तक किसी भी उम्र के उत्कृष्ट व्यक्तिकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *