किसरवल गांव के प्राथमिक विद्यालय में गिरे गेट के निर्माण का मामला
सुनाद न्यूज
19 जनवरी 2023
रोहित त्रिपाठी
कानपुर देहात।नगर पंचायत रनिया के किसरवल गांव के प्राथमिक विद्यालय में नगर पंचायत द्वारा किये गए निर्माण कार्य के उपरांत अचानक गेट गिरने का मामला संज्ञान में आते ही, जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कराये गए निर्माण कार्य की निष्पक्ष गुणवत्ता की जांच कराये जाने के निर्देश दिए एवं कमी पाए जाए जाने कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।