सुनाद न्यूज
19 जनवरी 2023
कुलदीप गौड़
पुखरायां,कानपुर देहात।स्थानीय कस्बे के व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एसपी से मुलाकात कर व्यापारियों की सुरक्षा के संदर्भ में चर्चा की। कस्बे के शुभम कांत दीक्षित, विवेक शुक्ला, विनय मिश्रा, आकाश कुमार, संदीप गौड़, कासिम, प्रदीप गुप्ता आदि व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एसपी आफिस में उनसे भेट कर व्यापारियों की सुरक्षा के संदर्भ में चर्चा की। वहीं एसपी ने कहा कि दुकानों में इस तरह से कैमरे लगाए जाए जिससे दुकान के सामने भी दिखाई दे। दुकान बंद होने के बाद भी कैमरे चालू रखें। जिससे कोई अनहोनी होती है तो सीसीटीवी कैमरे से उसे देखा जा सके। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनके साथ है।