नए एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के आते ही मुख्यालय में दिखने लगी बदलाव की बयार
सुनाद न्यूज
17 जनवरी 2023
गीतेश अग्निहोत्री
कानपुर देहात। नवांतुग एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का मानवीय चेहरा मंगलवार को दिखा।एसपी ने दिव्यांग फरियादी को देखकर अपना चेम्बर छोड़ फरियादी के पास बैठकर समस्या सुनी। देखने वालों ने बड़े आश्चर्य से पूरे प्रकरण को देखा। दिव्यांग बुजुर्ग बड़े अधिकारी के इस तरह समस्या सुने जाने से खुश दिखे। एसपी ने मित्र पुलिसिंग की सीख मातहतों को भी दी।