एसडीएम मैथा व भोगनीपुर को स्टाम्प वसूली शून्य रहने पर नोटिस जारी

सुनाद न्यूज

16 जनवरी, 2023

कानपुर देहात।जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सोमवार कर करेत्तर एवं विविध देयकों में वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की देयक वसूली से जुडे समस्त राजस्व अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरुप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गयी तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। समीक्षा में पाया गया कि स्टाम्प व वाणिज्य कर के देयकों की वसूली में अत्यधिक कमी के दृष्टिगत कड़ी नाराजगी जताई तथा स्टाम्प देयक में शून्य प्रगति पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर तथा मैथा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। उन्होंने आबकारी, वाणिज्य, भू राजस्व, विविध, विद्युत देय की समीक्षा की जिसमें अपने निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति को कम दिखाने पर सही मांग को प्रदर्शित करने हेतु संबंधित उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न देयों में मांग को न छुपायें। उन्होंने न्यायालय देयक की रिपोर्ट प्रत्येक माह समय से प्रस्तुत किए जाने हेतु समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया तथा अपने वसूली की प्रगति में तेजी लाए जाने हेतु तथा बड़े बकायेदारों की समीक्षा नियमित रूप से करते हुए तहसील स्तर पर अमीनो द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी नियमित समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमीनो द्वारा यदि अपने निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समय से सुनिश्चित नहीं की जा रही है तो संबंधित अमीन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करी जाए। उन्होंने विभिन्न देयकों मैं प्रदर्शित होने वाले आंकड़ों की कमी का मुख्य कारण अमीनो द्वारा कार्य को सही तरीके से संपादित ना किया जाना बताया तथा कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वादों की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रचलित वादों के निस्तारण का विवरण की समीक्षा भी की जिसमें आरसीएमएस पोर्टल को नियमित रूप से समस्त जिलाधिकारियों द्वारा देखे जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कृषि हेतु, आवास स्थल हेतु, कुमारी कला हेतु भूमि आवंटन की भी समीक्षा की जिसमें पाया गया कि तहसील स्तर पर भूमि आवंटन में उपजाऊ जमीन को प्रमुख रूप से आवंटित किया जा रहा है जिस पर सख्त हिदायत देते हुए उपजाऊ जमीन से पूर्व बंजर भूमि का आवंटन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश समस्त संबंधित को दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त, जिला वानिकी अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सहित आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *