सुनाद न्यूज
14 जनवरी 2023
राजेन्द्र राज(जागरूक पाठक)
कानपुर देहात। कृपया वाहन धीमी गति से चलाएं यह आपके लिए भी जरूरी है। और रोड से निकलने वाले इंसानों के अलावा पशुओं के लिए भी जरूरी है। आपके सेफ ड्राइविंग न करने से किसी जान जा सकता है। इसी तरह शिवली कल्यानपुर रोड पर बैरी ईंट भट्ठे के पास शुक्रवार एक कुतिया किसी वाहन से टकरा कर मर गई। दो दिनों से उसका पिल्ला उसी के पास बैठा है। कि उसकी मां शायद उठेगी। कितना करुण दृश्य है। शनिवार को सड़क से गुजर रहे राजेन्द्र राज ने इस फोटो को कैमरे में कैद किया। उन्होंने कहा कि मां की ममता में उसका पिल्ला उसी के पास दो दिनों से भूखा प्यासा बैठा है। कहा कि वाहन चालक भीषण सर्दी में वाहन निर्धारित गति में चलाएं।सड़क सुरक्षा माह भी यही सीख दे रहा है।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …