पुखरायां कस्बे को मिलेगी साढ़े 21 घंटे विद्युत आपूर्ति
सुनाद न्यूज
13 जनवरी 2023
कुलदीप गौड़
पुखरायां,कानपुर देहात।नगरपालिका परिषद में अब बिजली विभाग अंडरग्राउंड विधुत तार डालने की तैयारी कर रहा है। जिसके चलते कस्बे को साढ़े 21 घंटे विधुत आपूर्ति की जाएगी। वहीं 33 केवी, 11केवी व एलएलटी लाइनों को भी अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
पुखरायां के अधिशासी अभियंता कुलदीप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्दी कस्बे के साथ – साथ पालिका में शामिल गांव पुखरायां देहात स्थिति मंडी, दलेलनगर, परेहरापुर, पिलखनी, बढ़ौली, गदाईखेडा, जरैलापुर, सुनरापुर, मीरपुर, हरदुआ ऐमा में भी अंडरग्राउंड विधुत लाइन डाली जाएगी। उसी के साथ जो गांव जोड़े गए हैं उन गांव के लिए 11 केवी का अलग से विधुत सब स्टेशन बनाए जाने की योजना है। रेलवे लाइन से दूसरे छोर के गांव के लिए बैलाही बाजार में स्थित पुलिया के नीचे से 11 केवी की अलग से विधुत लाइन डाली जाएगी। जिससे उक्त गांव के लोगों को भी साढ़े 21 घंटे विधुत आपूर्ति की जा सके। इसी के साथ ही जहां ज्यादा लोड है उसे कम किया जाएगा। जिससे आए दिन विधुत तार जलने की शिकायतें भी दूर होगीं और उपभोक्ताओं को निर्विरोध विधुत आपूर्ति मिलेगी। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन की भी मंशा है कि विधुत आपूर्ति में जो लाइन हांनियां हो रही हैं। उसमें रोक लग सके।