सुनाद न्यूज
11 जनवरी2023
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा,कानपुर देहात। लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महामंत्री कुलदीप तिवारी की अगुवाई में मैथा तहसील के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी द्वारा मुख्यमंत्री को अधिवक्ताओं के हित में दिये गये ज्ञापन के समर्थन में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद के माध्यम से 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाय अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लम्बित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाये। ज़िलों व तहसील में अधिवक्ताओं के चैम्बर का निर्माण कराया जाये। अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाये। 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाये। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये। इस मौके पर अधिवक्ता अशोक त्रिवेदी, गीतेश कुमार अग्निहोत्री, जनार्दन सिंह यादव,अंकित सिंह चन्देल, विवेक सिंह भदौरिया, देवेंद्र त्रिपाठी, विनोद अवस्थी, उमाकांत त्रिपाठी, अमित प्रताप सिंह, सुमित कुमार पाठक, प्रेम चंद वर्मा, रविकांत कमल , सच्चिदानन्द अग्निहोत्री, सतीशरणविजय सिंह, शारदा शंकर, गौरव त्रिवेदी, जयनारायण राठौर,संदीप द्विवेदी, आशुतोष सिंह, राजीव दीक्षित, पीके गुप्ता, बालकृष्ण गुप्ता, अनिल त्रिवेदी, मुकेश प्रजापति, शिववीर सिंह, प्रमोद कुमार, विभा गौतम, अजय सिंह, राम प्रताप सिंह,मोनू पांडे, खुशवंत सिंह, शिवकुमार, राहुल दीक्षित, अशोक गौतम, आकंक्षा द्विवेदी,रामनरेश कमल, जयराम कमल, जीतू, ज्ञानेश , सुनील कुमार , मनीष त्रिवेदी, राजवीर, जितेंद्र कुमार, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।